उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुणे के निलेश ने बनाई बाबा केदार की भव्य तस्वीर, केदारनाथ में बनीं आकर्षण का केंद्र - baba kedar grand picture made in wall

केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने एक घर के दीवार पर पुणे के नीलेश ने भगवान शिव की भव्य तस्वीर बनाई है. नीलेश द्वारा बनाई गई तस्वीर यात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रही है.

rudraprayag news
पुणे के यात्री ने बनाई बाबा केदार की भव्य तस्वीर.

By

Published : Sep 26, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 3:46 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में एक श्रृद्धालु ने भगवान शिव की तस्वीर को दीवार पर उकेरा है. केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने एक घर के दीवार पर उकेरी गई भगवान शिव की तस्वीर यात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रही है. दीवार के एक पूरे हिस्से में उकेरी गई यह तस्वीर अनेक रंगों से सजी हुई है. जिसे महाराष्ट्र पुणे के रहने वाले नीलेश ने बनाया है.

केदारनाथ मंदिर के ठीक आगे पैदल यात्रा मार्ग की ओर एक घर पर उकेरी गई भगवान शिव की तस्वीर देखते ही बन रही है. तस्वीर को देखकर बाबा केदार के भक्त जयघोष लगाते दिखाई दे रहे हैं. दीवार के एक पूरे हिस्से में उकेरी गई यह तस्वीर अनेक रंगों से सजी हुई है.

पुणे के निलेश ने बनाई बाबा केदार की भव्य तस्वीर

पढ़ें-सोनप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर धरने पर बैठे श्रद्धालु, ई-पास न मिलने से नाराज

यात्री जैसे ही पैदल मार्ग से आ रहे हैं, उन्हें सीधे इस तस्वीर के जरिये भगवान शिव के दर्शन हो रहे हैं. तस्वीर को देखने के लिए भक्तों की भीड़ भी उमड़ रही है. इस तस्वीर को पुणे से आए एक भक्त नीलेश ने बनाया है. इससे पहले भी वह जगह-जगह भारत के धार्मिक स्थलों में अनेक देवी देवताओं की तस्वीरों को बना चुके हैं.

Last Updated : Sep 26, 2021, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details