रुद्रप्रयाग: तीर्थ नगरी केदारनाथ धाम में रक्षक देवता के रूप में पूजे जाने वाले क्षेत्रपाल भगवान भैरवनाथ के कपाट खोल दिए गए. शनिवार यानी कि आज भगवान भैरवनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. वहीं, शाम को भव्य आरती भी की जाएगी.
देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारियों ने कपाट खुलने को लेकर हर तरह की तैयारी पूरी कर ली थी. शनिवार सुबह वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई. केदारनाथ में ऐसी मान्यता है, कि जब तक भगवान भैरवनाथ के कपाट नहीं खोले जाते, तब तक केदारनाथ मंदिर में भगवान केदारनाथ की आरती नहीं की जाती.