उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वैदिक मंत्रोचार के साथ खुले भैरवनाथ के कपाट, आज शाम से होगी बाबा केदार की आरती - रुद्रप्रयाग हिंदी समाचार

शनिवार को बाबा भैरवनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोचार के साथ खोल दिए गए हैं. वहीं, शाम को केदारनाथ की भव्य आरती भी होगी.

kedarnath
खुले बाबा केदारनाथ के कपाट

By

Published : May 2, 2020, 5:48 PM IST

Updated : May 25, 2020, 2:24 PM IST

रुद्रप्रयाग: तीर्थ नगरी केदारनाथ धाम में रक्षक देवता के रूप में पूजे जाने वाले क्षेत्रपाल भगवान भैरवनाथ के कपाट खोल दिए गए. शनिवार यानी कि आज भगवान भैरवनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. वहीं, शाम को भव्य आरती भी की जाएगी.

देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारियों ने कपाट खुलने को लेकर हर तरह की तैयारी पूरी कर ली थी. शनिवार सुबह वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई. केदारनाथ में ऐसी मान्यता है, कि जब तक भगवान भैरवनाथ के कपाट नहीं खोले जाते, तब तक केदारनाथ मंदिर में भगवान केदारनाथ की आरती नहीं की जाती.

ये भी पढ़ें: क्वॉरेंटाइन शिविर से घर वापसी पर छलके मजदूरों के आँसू

इसलिए भैरवनाथ के कपाट खुलने के बाद शाम से बाबा केदारनाथ की आरती भी शुरू हो जाएगी. मुख्य पुजारी ही बाबा केदार की आरती करेंगे. वहीं, कपाट खुलने के दौरान देवस्थानम बोर्ड के प्रभारी अधिकारी बीडी सिंह, मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Last Updated : May 25, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details