रुद्रप्रयागःवैश्विक महामारी कोरोना के बीच चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते चारधाम यात्रा पर आने वाले भक्तों की संख्या काफी कम होगी. इसके बावजूद इन दिनों गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. अप्रैल महीने में भी केदारनाथ धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. ऐसे में कर्मचारी और मजदूर बर्फबारी के बीच ही 30 से 40 फीट के ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार करने में जुटे हैं.
ग्लेशियर काटकर बनाया जा रहा केदारनाथ पैदल मार्ग, 29 अप्रैल से शुरू होनी है यात्रा - केदारनाथ पैदल मार्ग बर्फ हटाने का काम
केदारनाथ यात्रा 29 अप्रैल से शुरू होनी है. लेकिन बर्फबारी और ग्लेशियर लगातार चुनौती बने हुए हैं. मजदूर बर्फबारी के बीच ही 40 फीट तक के ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार कर रहे हैं.
बता दें कि, केदारनाथ धाम की यात्रा 29 अप्रैल से शुरू होनी है. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यात्रा प्रभावित होने के आसार बने हुए हैं. वैसे इन दिनों केदारनाथ यात्रा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चलनी थीं. लेकिन इस समय मात्र केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है.
केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर रुद्रा प्वाइंट, बेस कैंप, लिनचौली आदि ऐसे स्थान हैं जहां तीस फीट से ज्यादा ऊंचे ग्लेशियर बने हुए हैं. ग्लेशियर के बीच पैदल रास्ते का कुछ पता नहीं है. इन ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. तीस से भी ज्यादा मजदूर रास्ता तैयार करने में जुटे हैं. हालांकि, मौसम भी केदारनाथ में बार-बार खराब हो रहा है. इसके बावजूद भी बर्फ हटाने का काम जारी है.