उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: प्रशासन ने ली राहत की सांस, कोरोना जांच के लिए भेजे गए सभी टेस्ट नेगेटिव - कोरोना सैंपल जांच रुद्रप्रयाग

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रवासियों का मेडिकल जांच कर उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. रुद्रप्रयाग पहुंचे 10 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

corona
रिपोर्ट

By

Published : May 11, 2020, 6:36 PM IST

Updated : May 11, 2020, 7:37 PM IST

रुद्रप्रयाग:कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासी अब केंद्र और राज्य सरकार की मदद से अपने घर पहुंच रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रवासियों का मेडिकल जांच कर उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. ऐसे में रुद्रप्रयाग पहुंचे 10 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

कोरोना जांच के लिए भेजे गए सभी टेस्ट नेगेटिव.

बता दें कि बीते दिनों रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के वार्ड तीन कोटेश्वर निवासी निर्मला देवी गाजियाबाद से लौटी थीं. उनके मकान में उनके अलावा अन्य किसी और सदस्य न होने के चलते होम क्वारंटीन किया गया. वहीं, नोडल अधिकारी व निगरानी समिति ने सभासद उमा देवी द्वारा निर्मला देवी की हर संभव मदद की जा रही है और उन्हें उनकी जरूरत का सामान इत्यादि मुहैया कराया जा रहा है.

होम क्वारंटाइन.

पढ़ें:तीरथ का तीर: शराब की दुकानें खुलने से प्रदेश में फैली अशांति

वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि सभी की रिर्पोट नेगेटिव आई है. हालांकि, लगातार संदिग्ध और बीमार होने वाले लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अब तक जिले में कुल 41 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए थे, जो सभी नेगेटिव हैं. साथ ही होम क्वारंटाइन और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रह रहे लोगों पर लगातार निगरानी की जा रही है. किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य बिगड़ने पर सीधे उसे आइसोलेशन में रखते हुए सैम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है.

Last Updated : May 11, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details