रुद्रप्रयाग:कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासी अब केंद्र और राज्य सरकार की मदद से अपने घर पहुंच रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रवासियों का मेडिकल जांच कर उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. ऐसे में रुद्रप्रयाग पहुंचे 10 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि बीते दिनों रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के वार्ड तीन कोटेश्वर निवासी निर्मला देवी गाजियाबाद से लौटी थीं. उनके मकान में उनके अलावा अन्य किसी और सदस्य न होने के चलते होम क्वारंटीन किया गया. वहीं, नोडल अधिकारी व निगरानी समिति ने सभासद उमा देवी द्वारा निर्मला देवी की हर संभव मदद की जा रही है और उन्हें उनकी जरूरत का सामान इत्यादि मुहैया कराया जा रहा है.