उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलकनंदा का रौद्र रूप, 15 फीट ऊंची शिव मूर्ति का सिर्फ दिख रहा सिर

रुद्रप्रयाग में नदी किनारे स्थित सभी घाट जलमग्न हो चुके हैं. रुद्रप्रयाग में नदी से लगभग बीस मीटर दूर स्थित 15 फीट ऊंची शिव मूर्ति तक नदी का पानी पहुंच गया है.

Rudraprayag news
Rudraprayag news

By

Published : Aug 3, 2021, 11:08 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 12:15 PM IST

रुद्रप्रयाग: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बदरीनाथ धाम से बहने वाले अलकनंदा नदी इन दिनों उफान पर बह रही है. रुद्रप्रयाग में नदी किनारे स्थित सभी घाट जलमग्न हो चुके हैं. रुद्रप्रयाग में नदी से लगभग बीस मीटर दूर स्थित 15 फीट ऊंची शिव मूर्ति तक नदी का पानी पहुंच गया है. नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया है कि मूर्ति का सिर्फ सिर दिखाई दे रहा है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान से दो मीटर नीचे बह रह रही है.

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के बाद अब नदियों ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बदरीनाथ धाम से आने वाली अलनंदा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी विकराल रूप धारण करके बह रही है. नदी किनारे स्थित सभी घाट जलमग्न हो गये हैं.

रुद्रप्रयाग में रौद्र रूप में बह रही अलकनंदा नदी.

पढ़ें-उत्तराखंड के इस पहाड़ी क्षेत्र में आई डीजल की बाढ़, डिब्बे लेकर दौड़े लोग, पढ़िए असली माजरा

नदी के तेज बहाव में घाटों का कुछ अता-पता नहीं है. नदी में बहने वाले मलबे से घाटों को भारी क्षति भी पहुंची है. फिलहाल, सभी घाटों को जाने वाले रास्ते भी बंद हो गये हैं और प्रशासन ने घाटों पर आवाजाही करने पर रोक लगा दी है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी से लगभग बीस मीटर दूर 15 फीट ऊंची शिव मूर्ति स्थित है.

पढ़ें-सिर्फ 10 सेकेंड और चमोली में ऐसे ढहा पूरा पहाड़, देखें खौफनाक वीडियो

नदी का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया है कि मूर्ति तक पानी पहुंच गया है और पानी के तेज बहाव में भगवान शिव का सिर्फ सिर वाला हिस्सा दिखाई दे रहा है. अगर बरसात इसी तरह से होती रही तो शीघ्र ही नदी किनारे रह रहे लोगों से भी घर खाली कराये जाएंगे.

Last Updated : Aug 3, 2021, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details