उत्तराखंड

uttarakhand

केदारनाथ यात्रा को गंदगी मुक्त बनाने का प्रशासन ने लिया संकल्प, सुलभ इंटरनेशनल को दिए गए विशेष निर्देश

By

Published : Feb 24, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 1:02 PM IST

इस बार केदारनाथ तीर्थयात्रा में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. सुलभ इंटरनेशनल द्वारा डोर टू डोर कचरा लिया जाएगा.

etv bharat
साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने जारी किए निर्देश

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को इस बार गंदगी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. जिला प्रशासन की ओर से साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर सुलभ इंटरनेशनल को लेकर कड़े निर्देश जारी किये गए हैं. यदि सुलभ की ओर से नियमों का पालन सही ढंग से किया जाता है, तो देश-विदेश से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्री अच्छा संदेश लेकर जाएंगे.

साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने जारी किए निर्देश

दरअसल, केदारनाथ यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड में सफाई व्यवस्था का जिम्मा सुलभ इंटरनेशनल द्वारा संभाला जा रहा है, लेकिन हर साल यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को गंदगी की समस्या से जूझना पड़ता है, क्योंकि स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री कूड़ा-कचरे को मंदाकिनी नदी में बहा देते हैं, जिससे मंदाकिनी नदी में गंदगी फैलती जा रही है. मंदाकिनी नदी का पानी उपयोग लायक नहीं रह पाता. ऐसे में इस बार जिला प्रशासन की ओर से गंदगी से निजात दिलाने के लिए नए नियम बनाए गये हैं, जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को गंदगी से निजात मिलेगी.

वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि इस बार यात्रा सीजन में सुलभ इंटरनेशनल की ओर से दिन और रात दोनों समय कूड़ा उठाने का कार्य किया जायेगा, जिसमें सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग रखा जायेगा. जहां गीले कूड़े की कम्पोस्टिंग होगी तो वहीं सूखे कूड़े को कॉम्पैक्ट करके बेचने का कार्य किया जाएगा, इससे इनकम भी होगी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः पेयजल कनेक्शन से जुड़ेगा हर परिवार, जल जीवन मिशन को मिली मंजूरी

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुलभ इंटरनेशनल की ओर से हर घर से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का भी काम किया जाएगा. अगर यात्रा पड़ावों पर तीर्थयात्री और स्थानीय व्यापारी कूड़े को सीधे मंदाकिनी नदी में प्रवाहित करते हुए पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 24, 2020, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details