कच्ची शराब की भट्टी की नष्ट. रुद्रप्रयाग:पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करी कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों से पुलिस ने करीबन 110 बोतल शराब बरामद की है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि एक स्थान पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया है. तस्कर केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर शराब की तस्करी किया करते थे. इससे पहले भी पुलिस यात्रा पड़ाव पर शराब तस्करी वालों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.
केदारनाथ यात्रा पड़ावों में शराब पहुंचाने के लिए शराब माफिया हर हथकंड़े अपना रहे हैं. तस्कर वाइन शॉप से शराब खरीदकर केदारनाथ यात्रा पड़ावों में तीन गुना दामों पर बेच रहे हैं. इससे तस्करों को मोटा मुनाफा हो रहा है. हालांकि, इनके मंसूबों को पुलिस नाकाम कर रही है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. शराब तस्करी की शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली रुद्रप्रयाग व चौकियों में पुलिस टीमें तैनात की गई हैं. शनिवार को कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने चेकिंग के दौरान हयात सिंह निवासी ग्वेफड़, थाना व जिला रुद्रप्रयाग के कब्जे से 14 बोतल शराब बरामद की. पुलिस ने संबंधित के विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर जमकर हो रही शराब तस्करी, 6 नेपाली गिरफ्तार
8 पेटी शराब बरामद: दूसरी ओर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत के प्रभावी पर्यवेक्षण में कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चार नेपाली सूजन शाही पुत्र ममवीर शाही, निवासी ग्राम काली माटी, थाना व जिला दईलेख, कर्णोली, नेपाल, मिलन शाही पुत्र रन शाही, निवासी ग्राम दुल्लू थाना व जिला दईलेख, नवीन शाही पुत्र महेन्द्र शाही निवासी ग्राम नमले, वार्ड नंबर 5, थाना भैंसीगड, विमल शाही पुत्र विकास शाही, निवासी ग्राम दुल्लू थाना व जिला दईलेख, कर्णोली, नेपाल के कब्जे से कुल 8 पेटी (प्रत्येक के कब्जे से 24 बोतल यानि कुल 96 बोतल अवैध शराब) की बरामदगी की गई. इनके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है.
कच्ची शराब की भट्टी की नष्ट: इधर, केदारनाथ धाम यात्रा में शराब तस्करी की शिकायतों पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का धर-पकड़ अभियान निरंतर जारी है. पुलिस ने शिकायतों के आधार पर देर रात मैखण्डा गांव की छानियों में छापेमारी की. छानी के अन्दर पुलिस को कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री लहन (अलग-अलग डिब्बों में तकरीबन 80 लीटर) व अन्य कच्चे पदार्थ बरामद हुए. आस-पास तलाश करने पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं मिला. पुलिस कार्मिकों ने शराब बनाए जाने में उपयोग में लाए जा रहे लहन एवं अन्य कच्ची सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर 26 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 नेपाली पकड़े गए
चार लोग गिरफ्तारःकेदारनाथ यात्रा में कुछ असामाजिक लोग माहौल खराब कर अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं, इनके विरूद्ध पुलिस भी तत्परता से कार्रवाई कर रही है. केदारनाथ यात्रा पड़ाव में आए दिन लड़ाई झगड़ा, मारपीट जैसे मामले सामने आ रहे हैं. एक और ताजा मामला यात्रा पड़ाव से आया है, जिसमें केदारनाथ धाम यात्रा के पैदल मार्ग पर लड़ाई झगड़ा व मारपीट करने तथा धमकी देने व शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वाले 3 अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
बीते 23 जून को दोपहर में केदारनाथ धाम यात्रा के पैदल मार्ग पर भीमबली से आगे के पुल (पुराना रामबाड़ा क्षेत्र) के पास 4 घोड़े-खच्चर वाले आपस में ही बुरी तरीके से लड़ झगड़ कर मारपीट कर रहे थे. इस कारण केदारनाथ धाम के लिए जाने व वापस आने वाले यात्रियों में भी भय व डर का माहौल उत्पन्न होने के साथ ही वहां पर शान्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई थी.
इस घटना पर चौकी भीमबली से संबंधित ड्यूटियों में तैनात पुलिस कार्मिकों ने तुरंत स्थिति को संभालकर पैदल यात्रा सुचारू कराकर इन सभी को पकड़कर पुलिस चौकी भीमबली पर लाया. इनसे आवश्यक पूछताछ करने के बाद इनकी ओर से किए गए कृत्य पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई किये जाने के लिए इन सभी को नीचे भिजवाया गया. घटनाक्रम में तीन नेपाली व एक स्थानीय व्यक्ति शामिल थे.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर 4 पेटी अवैध शराब बरामद, दो नेपाली गिरफ्तार, अब तक पकड़ी जा चुकी 6 लाख की शराब