उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस के बाद अब आबकारी विभाग विवादों में, घर में शराब मिलने पर व्यापारी को बेरहमी से पीटा - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

पंचायत चुनाव के चलते आबकारी विभाग लगातार तलाशी अभियान चला रहा है. इसके साथ ही टीम ने एक व्यापारी के यहां से 2 बोतल शराब बरामद की. व्यापारी का आरोप है कि टीम ने उसके साथ जमकर मारपीट की है.

बेकाबू आबकारी टीम ने की व्यापारी की जमकर पिटाई.

By

Published : Sep 21, 2019, 1:38 PM IST

रुद्रप्रयाग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आबकारी विभाग क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. अभियान के तहत विभाग की टीम ने सौंराखाल भरदार में व्यापारी राकेश सिंह की दुकान में छापेमारी की. दुकान में कुछ न मिलने के बाद व्यापारी के घर में तलाशी ली गई. जहां टीम को दो चंडीगढ़ मार्क की शराब की बोतलें बरामद हुईं. शराब बरामद होने के बाद आबकारी टीम ने व्यापारी के साथ गालीगलौज करते हुए उनकी जमकर धुनाई की.

पिटाई के बाद व्यापारी राकेश सिंह जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पूरी घटना की जानकारी दी. व्यापारी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि छापेमारी अभियान में उनके घर से दो बोतल बरामद हुई, जबकि कफना भरदार के एक घर में नौ बोतल बरामद हुई हैं. सभी बोतलों को उनके नाम जोड़कर रिपोर्ट बनाई गई. उन्हें फंसाया जा रहा है. आबकारी टीम की ओर से उनसे 20 हजार रुपये की डिमांड भी की गई, जिसे वे पूरा नहीं कर पाए, जिसके बाद आबकारी टीम ने बेरहमी से उन्हें पीटा.

बेकाबू आबकारी टीम ने की व्यापारी की जमकर पिटाई.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की फिजाओं में जहर घोल रही फैक्ट्रियां, हाई कोर्ट ने तीन सचिवों से मांगी रिपोर्ट

व्यापारी राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजते हुए बताया कि भाजपा सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. जनता को इंसान न समझते हुए जानवरों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. साथ ही कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

वहीं, इस मामले में आबकारी इंस्पेक्टर एन. एस. मर्तोलिया ने बताया कि व्यापारी के घर से चंडीगढ़ ब्रांड की शराब मिली है. मुखबिर की सूचना पर व्यापारी के घर से 2 बोतल और 9 बोतलें कफना गांव में एक घर से बरामद हुई हैं. वहीं, व्यापारी के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details