रुद्रप्रयाग:कोरोना महामारी ने लोगों से रोजगार छीन लिया है. दूसरे प्रदेशों से वापस रुद्रप्रयाग आए हजारों प्रवासी रोजगार की तलाश में जुटे हुए हैं. ऐसे में कुछ प्रवासी कोरोना महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं और अपने रोजगार पर वापस लौटना चाहता है. लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें यहीं रूकने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ ही जिला प्रशासन प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के प्रयास कर रहा है.
देश-दुनिया में फैली कोरोना महामारी ने लोगों को बेरोजगार कर दिया है. दूसरे प्रदेशों से 25 हजार से अधिक प्रवासी रुद्रप्रयाग स्थित अपने घरों को लौट चुके हैं. लेकिन इन प्रवासियों को रोजगार की चिंता सता रही है. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की स्कीम सुनने के बाद प्रवासी विभागों के चक्कर लगा रहे हैं और रोजगार से जोड़ने की मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच कुछ युवा ऐसे भी हैं, जो कोरोना महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं और अपने रोजगार पर जाना चाहते हैं. ऐसे लोगों को जिला प्रशासन समझा रहा है और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहा है.
पढ़ें-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य देख पीएम मोदी बोले- ऐसा हो निर्माण जो अगले 100 साल याद रखे दुनिया
बेरोजगार हुए युवा कृषि, पशुपालन और डेयरी में काफी रूचि दिखा रहे है. सब्जी का उत्पादन करना युवाओं को पसंद आ रहा है. साथ ही पशुपालन के जरिये भी आमदनी कमाना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.