रुद्रप्रयाग: केदरानाथ धाम में इन दिनों मॉनसून के चलते लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में यहां तापमान काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बीती एक जुलाई से अभीतक 15,00 यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. साथ ही इनदिनों धाम में रोज 200 से 250 तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं.
लॉकडाउन में पटरी से उतर चुकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से प्रदेशवासियों के लिए शुरू कर दी है. उत्तराखंड देवस्थानम् बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति चारधाम यात्रा पर जा सकता है. जिसके बाद धीरे-धीरे चारधाम यात्रा ने गति पकड़नी शुरू कर दी है.