रुद्रप्रयाग: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. अगस्त्यमुनि के विजयनगर कस्बे में एक ही मकान में 14 कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे नगर में हड़कंप मच गया. कुछ दिन पहले इसी मकान में एक महिला किराएदार कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले 14 मरीजों में मकान मालिक भी शामिल है.
विजय नगर मोहल्ले में तीन दिन पहले एक स्वास्थ्य कर्मी के पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन पूरे मोहल्ले की सैंपलिंग की थी. कुछ लोगों की रिपोर्ट शनिवार को ही आ गई थी, जो नेगेटिव थे. लेकिन रविवार को आई रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव मिलने से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले कोरोना पॉजिटिव आई महिला भी इसी मकान में किराएदार थी.