रुद्रप्रयाग: शनिवार को तीसरे दिन मौसम साफ होने के बाद केदारनाथ धाम फिर से शुरू हो गई है. यात्री शुरू होने के बाद 104 तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा गया है. यात्री रुद्रप्रयाग में तीन दिन से यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे थे. हालांकि सोनप्रयाग-गौरीकुंड मोटरमार्ग अभी भी बंद है. मोटरमार्ग पर यात्रियों को पैदल ही केदारनाथ भेजा जा रहा है. दरअसल, सोनप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. जिसकी वजह से सोनप्रयाग के निकट मुनकटिया और गौरीकुंड पार्किंग के समीप भारी मलबा आया है. ऐसे में मोटरमार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है.
सोनप्रयाग के निकट एवं गौरीकुंड में मोटरमार्ग को पैदल आवाजाही के लायक बनाया गया है. जबकि, केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर भी गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव के निकट भूस्खलन हो रहा है. हालांकि यहां पर मार्ग खोला जा रहा है और भूस्खलन होने पर फिर बंद हो रहा है. एसडीआएफ, डीडीआरएफ आदि की टीमें तैनात की गई हैं. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर में 104 यात्रियों को केदारनाथ भेजा गया. सोनप्रयाग-गौरीकुंड मोटरमार्ग पर आये मलबे को साफ किया जा रहा है. जैसे ही मार्ग खुल रहा है, यात्रियों को केदारनाथ भेजा जा रहा है.