उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोड की मांग को लेकर ग्रामीण मुखर, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

मुनस्यारी तहसील के गिनीगांव (Munsiyari Tehsil Ginigaon) के ग्रामीणों ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही मांग पूरी न होने पर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार की चेतावनी दी.

pithoragarh
रोड की मांग को लेकर ग्रामीण मुखर

By

Published : Dec 24, 2021, 7:39 AM IST

Updated : Dec 24, 2021, 11:12 AM IST

पिथौरागढ़:मुनस्यारी तहसील के गिनीगांव (Munsiyari Tehsil Ginigaon) के ग्रामीणों ने 150 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 75 साल बाद भी उनका गांव सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. जिसके लिए कई बार शासन-प्रशासन से गुहार भी लगाई, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें कोरा आश्वासन ही दिया गया.

मुनस्यारी तहसील के गिनीगांव के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क सुविधा के अभाव में उन्हें आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गांव से सड़क तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. ऐसे में बीमार और गर्भवती महिलाओं को डोली में लादकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है.

रोड की मांग को लेकर ग्रामीण मुखर.

पढ़ें-दिल्ली में राहुल गांधी से भी मिलेगा हरीश रावत गुट, गोदियाल बोले-हरदा का दर्द बेवजह नहीं

ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से सड़क की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. मगर उन्हें सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला. नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके गांव को सड़क से नहीं जोड़ा गया तो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.

Last Updated : Dec 24, 2021, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details