पिथौरागढ़:मुनस्यारी तहसील के गिनीगांव (Munsiyari Tehsil Ginigaon) के ग्रामीणों ने 150 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 75 साल बाद भी उनका गांव सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. जिसके लिए कई बार शासन-प्रशासन से गुहार भी लगाई, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें कोरा आश्वासन ही दिया गया.
मुनस्यारी तहसील के गिनीगांव के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क सुविधा के अभाव में उन्हें आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गांव से सड़क तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. ऐसे में बीमार और गर्भवती महिलाओं को डोली में लादकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है.