उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का पिथौरागढ़ दौरा आज, विधिक एवं स्वास्थ्य शिविर में करेंगे शिरकत - पिथौरागढ़ में स्वास्थ्य कैंप

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू आज पिथौरागढ़ दौरे (Union Minister kiren rijiju will visit pithoragarh) पर रहेंगे. जहां वे बहुउद्देश्यीय विधिक एवं चिकित्सकीय जागरूकता शिविर में शामिल होंगे.

law and justice minister kiren rijiju
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

By

Published : Dec 4, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 7:14 AM IST

पिथौरागढ़: केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju)आज पिथौरागढ़ जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान वे पिथौरागढ़ के देवसिंह मैदान में आयोजित बहुउद्देश्यीय विधिक एवं चिकित्सकीय जागरूकता शिविर में शिरकत करेंगे. केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर पिथौरागढ़ जिले के देवसिंह मैदान में बहुउद्देश्यीय विधिक एवं चिकित्सकीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (law and justice minister kiren rijiju) शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का पिथौरागढ़ दौरा आज.

ये भी पढ़ेंःकेंद्र सरकार ने दी न्यायिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 9000 करोड़ रुपये की मंजूरी

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में न्याय से वंचित लोगों को त्वरित न्याय दिलाने और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ देने के लिए ये शिविर लगाया जा रहा है. जिला जज पिथौरागढ़ जीके शर्मा ने बताया कि यह शिविर एक राष्ट्रीय स्तर का शिविर है, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के साथ ही अन्य भी उपस्थित रहेंगे.

शिविर विधिक जानकारी के साथ ही वृहद रूप में चिकित्सा कैंप लगाकर विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ की ओर से मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा उपलब्ध करते हुए विभिन्न प्रकार की जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, खून की जांच आदि की जाएगी. इसके लिए चंडीगढ़, दिल्ली आदि स्थानों से चिकित्सा विशेषज्ञ भी आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 5, 2021, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details