पिथौरागढ़: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का उद्घाटन किया. वहीं, इस मौके पर राजनाथ सिंह के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी उपस्थित थे.
भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क की कटिंग का कार्य पूरा हो गया है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इस कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सड़क निर्माण के लिए बीआरओ को बधाई दी, साथ ही इस सड़क को सामरिक नजरिये से महत्वपूर्ण बताया. पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर आयोजित ई-उद्घाटन कार्यक्रम में बीआरओ के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि तवाघाट से लिपुलेख सीमा तक 95 किमी सड़क की कटिंग हो चुकी है. सामरिक नजरिये से महत्वपूर्ण इस सड़क के निर्माण का जिम्मा 2008 में बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) को सौपा गया था. विषम भोगौलिक परिस्थितियों के चलते बीआरओ को सड़क की कटिंग में 12 साल का समय लग गया.