पिथौरागढ़: लॉकडाउन के बाद से चौकोड़ी में फंसे बंगाली पर्यटकों के आरोपों को डीएम ने निराधार बताया है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से ही बंगाली पर्यटकों को प्रशासन पूरी मदद कर रही है. डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों के चलते पर्यटकों की घर वापसी संभव नहीं है. लेकिन, जब तक पर्यटक जिले में हैं, उनके लिए सभी जरूरी इंतजाम प्रशासन द्वारा किए जाएंगे.
बता दें कि लॉकडाउन के कारण पिछले एक महीने से चौकोड़ी में बंगाली पर्यटक का 27 सदस्यीय दल फंसा हुआ है. फंसे हुए पर्यटकों ने बीते दिन एक वीडियो जारी कर प्रशासन पर पर्यटकों की सुध नहीं लेने का आरोप लगाया था. इन आरोपों को जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सिरे से खारिज किया है. डीएम का कहना है कि लॉकडाउन शुरू होने के अगले ही दिन पर्यटकों के लिए खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था कर दी गई थी.
चौकोड़ी में फंसे बंगाली पर्यटकों का डीएम पर आरोप, DM ने दी सफाई - जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे
लॉकडाउन के बाद से चौकोड़ी में फंसे बंगाली पर्यटकों के आरोपो को डीएम ने निराधार बताया है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि लॉकडाउन के नियमों के चलते पर्यटकों की घर वापसी संभव नहीं है. लेकिन, जब तक पर्यटक जिले में हैं, उनके लिए सभी जरूरी इंतजाम प्रशासन द्वारा किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने में जुटी राज्य सरकार, गुजरात से लौटे 111 युवा घरों के लिए रवाना
साथ ही जिस रिसोर्ट में पर्यटक रुके हुए हैं, उसका प्रतिदिन किराया 900 रुपये से घटाकर 400 रुपये करवाया गया है. डीएम ने कहा कि पर्यटकों का मेडिकल चेकअप और दवाइयों की भी व्यवस्था की गई थी. साथ ही पर्यटकों के खाते से रुपये निकालने की व्यवस्था भी स्थानीय प्रशासन के माध्यम से की गई थी. डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों के चलते एक राज्य से दूसरे राज्य यातायात करना संभव नहीं है. लेकिन, पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं.