पिथौरागढ़/चोपता: देवभूमि में हुई भारी बर्फबारी के बाद लोगों का बर्फ के बीच होने वाले खेलों के प्रति उत्साह बढ़ा है. इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है. पिथौरागढ़ में पर्यटन विभाग द्वारा मुनस्यारी के 3500 फीट की ऊंचाई में स्थित खलियाटॉप में 5 दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
3500 फीट की ऊंचाई पर स्कीइंग प्रशिक्षण. प्रशिक्षण में पिथौरागढ़ जिले 18 युवाओं को स्नो स्कीइंग के गुर सिखाए गए. यह प्रशिक्षण एक निजी संस्था द्वारा दिया गया. छात्रों को प्रशिक्षण दे रही एक निजी संस्था के सचिव सुरेंद्र पंवार का कहना है कि स्कीइंग का प्रशिक्षण छात्रों को भविष्य में रोजगार दिलाने में सहायक साबित होगा.
यह भी पढ़ें-अंग्रेजों की पसंदीदा जगह थी ग्वालदम, उपेक्षा से हसीन वादियों के बीच बेरंग महसूस कर रहे लोग
वहीं मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में बर्फबारी अभी भी जारी है. पहली बार जिला प्रशासन की पहल पर चोपता में बर्फ के बीच होने वाले साहसिक खेलों का आयोजन किया गया है. पहले चरण में इन दिनों पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 22 से 25 फरवरी तक चोपता में अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया जायेगा.
चोपता में पहली बार आयोजित मोनाल फेस्टीवल में एडवेंचर की गतिविधियां जोरों पर चल रही हैं. चोपता की हसीन वादियों में पर्यटक पहली बार स्कीइंग के अलावा पहाड़ी रास्तों पर साइक्लिंग का मजा ले रहे हैं. इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों की ओर से पर्यटकों को पहाड़ी भोजन परोसा जा रहा है.