उत्तराखंड

uttarakhand

स्वच्छता के सिपाही ने झाड़ू लगाते बना डाली ड्रीम 11, टिंकू बने करोड़पति

By

Published : Apr 29, 2021, 5:33 PM IST

सफाई कर्मचारी टिंकू सिंह ने ड्रीम 11 टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीते हैं.

berinag-sweeper-tinku-singh-became-a-millionaire-by-dream-11-team
ड्रीम 11 टीम बनाकर करोड़पति बने सफाई कर्मचारी टिंकू सिंह

बेरीनाग:नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी टिंकू सिंह ड्रीम 11 में करोड़पति बने हैं. टिंकू लामी खेड़ा, रामपुर यूपी के रहने वाले हैं. टिंकू तीन भाई हैं और चार बहनें हैं. टिंकू सिंह अपने भाइयों में सबसे छोटे हैं. टिंकू सिंह ने बताया कि वे ड्रीम 11 में अपनी किस्मत आजमाते रहते थे, आज उनका लक काम कर गया.

ड्रीम 11 टीम बनाकर करोड़पति बने सफाई कर्मचारी टिंकू सिंह

करोड़पति बनने के बाद टिंकू ने कहा कि जिस काम से मैं उठा हूं उसे नहीं छोडूंगा. सफाई करके देश की सेवा करता रहूंगा. टिंकू ने हैदराबाद और चेन्नई के मैच में ड्रीम इलेवन में अपनी टीम बनाई. देर रात 11 बजे 1 फर्स्ट रैंक आने के बाद 1 करोड़ जीतने का पता चला. लेकिन टिंकू को विश्वास ही नहीं हुआ.

पढ़ें-हरदा बोले- प्रधानों को मिले कोरोना वॉरियर्स का दर्जा, हो बीमा

रात को उसने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी. सुबह उसने अपने घर और अपने दोस्तों को इस बारे में बताया. जिसके बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. टिंकू ने एक करोड़ जीतने के बाद गुरुवार को बाजार में सफाई करने के साथ सैनिटाइजर का छिड़काव किया. टिंकू के करोड़पति बनने पर विभिन्न संगठनों ने उसे बधाई दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details