उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फ में ट्रक फंसने से 5 घंटे बंद रहा थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग, कई पर्यटकों की छूटी ट्रेन

थल-मुनस्यारी मार्ग पर एक ट्रक के बर्फ में फंसने के कारण घंटों जाम लगा रहा. करीब पांच घंटे के बाद लोक निर्माण विभाग की टीम ने स्नो कटर के जरिए मार्ग को खोला.

pithoragarh news
थल-मुनस्यारी रोड

By

Published : Jan 26, 2020, 5:50 PM IST

पिथौरागढ़:बर्फ में ट्रक फंसने के कारण थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग करीब 5 घंटे बंद रहा. जिससे दर्जनों वाहन घंटों सड़क पर फंसे रहे. मार्ग बंद होने से यात्रियों के साथ मुनस्यारी आने-जाने वाले कई पर्यटक भी काफी परेशान रहे. उधर, सूचना देने के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग की टीम काफी देरी से मौके पर पहुंची. जहां कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को बहाल किया गया.

जानकारी के मुताबिक, थल-मुनस्यारी मार्ग पर रविवार सुबह एक ट्रक बर्फ में फंस गया. जिस कारण सड़क के दोनों ओर घंटों जाम लगा रहा. करीब चार घंटे तक इंतजार करने के बाद लोक निर्माण विभाग का स्नो कटर मौके पर पहुंचा. जिसके बाद मार्ग को खोला जा सका. वहीं, लोक निर्माण विभाग की लेट-लतीफी और कार्यप्रणाली को लेकर पर्यटकों में भी भारी नाराजगी देखने को मिली.

बर्फ में ट्रक फंसने से 5 घंटे बाधित रहा थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग.

ये भी पढ़ेंःBudget 2020: महंगाई से पार पाने की उम्मीद में महिलाएं और बुजुर्ग, युवाओं को इस बात की चिंता

वहीं, मुनस्यारी को जोड़ने वाला ये अहम मार्ग सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बंद रहा. भारी बर्फबारी के बाद बंद रहा थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग भले ही अब खुल गया हो, लेकिन मार्ग के दोनों ओर भारी बर्फ जमा होने के कारण बड़े वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. उधर, मार्ग बंद होने से पर्यटकों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. कई पर्यटकों को काठगोदाम से ट्रेन पकड़नी थी, उनकी ट्रेन छूट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details