पिथौरागढ़: मुनस्यारी और धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्रों सहित पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले सभी स्थानों पर कल से ही लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से मुनस्यारी को जोड़ने वाला थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग कालामुनि के पास भारी बर्फबारी के चलते बंद हो गया है. सड़क बंद होने से कालामुनि में कई यात्री भी फंसे हुए हैं. प्रशासन ने लोगों से इस मार्ग पर नहीं आने की भी अपील की है, हालांकि मुनस्यारी पहुंच चुके कई पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ भी ले रहे हैं.
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी और धारचूला सहित सभी ऊंचाई वाले इलाकों में कल से लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते यहां पहुंचे पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं. बर्फ में अठखेलियां करते हुए दिखाई भी दे रहे हैं, हालांकि दूसरी तरफ कई यात्रियों के लिए बर्फबारी मुसीबत बनी हुई है. बर्फबारी की वजह से मुनस्यारी को जोड़ने वाला थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग कालामुनि सहित कई जगहों पर बंद हो गया है. जिस वजह से कई यात्री इन इलाकों में फंसे हुए हैं.