पिथौरागढ़: टैक्सी स्टैंड शहर से बाहर किए जाने के विरोध में टैक्सी मालिकों ने केएमओयू स्टेशन में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. पुलिस प्रशासन ने टैक्सी मालिकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे. टैक्सी मालिकों का कहना है कि वे बीते दस दिनों से टैक्सियों का संचालन बंद किए हुए हैं. लेकिन किसी के भी कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है.
वहीं,पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह रौतेला ने टैक्सी संचालकों से कोरोना काल में सार्वजनिक जगह पर धरना-प्रदर्शन ना करने की अपील की. लेकिन टैक्सी संचालक धरना स्थल पर डटे रहे. टैक्सी संचालकों का कहना है कि दस दिनों तक हड़ताल करने के बावजूद अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनसे बातचीत करने नहीं आया. आखिरकार मजबूर होकर टैक्सी संचालकों को क्रमिक अनशन करना पड़ रहा है.