उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक दिन में कई चालान से परेशान टैक्सी चालक, सीओ का किया घेराव - taxi driver

टैक्सी यूनियन ने पुलिस की ओर की जा रही चालान की कार्रवाई पर रोष जताया है. टैक्सी चालकों का कहना है कि वे पुलिस की नियमित चालान की कार्रवाई से आजिज आ चुके हैं.

pithoragarh new
सीओ का किया घेराव

By

Published : Jan 24, 2020, 9:11 PM IST

पिथौरागढ़:टैक्सी चालकों ने चालान की कार्रवाई को लेकर पुलिस उपाधीक्षक का घेराव किया. उन्होंने पर पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया. टैक्सी चालकों का कहना है कि उन्होंने लोन पर टैक्सी ली है, लेकिन पुलिस इस कदर चालान काट रही है कि वे किश्त भी नहीं चुका पा रहे हैं.

चालान की कार्रवाई से टैक्सी चालक परेशान.

टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने पुलिस की ओर की जा रही चालान की कार्रवाई पर रोष जताया है. टैक्सी यूनियन का कहना है कि टैक्सी संचालकों की स्थिति काफी खराब है. टैक्सी स्वामियों ने बैंक से ऋण लेकर वाहन खरीदे हैं, लेकिन पुलिस की नियमित चालान की कार्रवाई से टैक्सी संचालक आजिज आ चुके है.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून: फिर किया गया वन-वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल, लोग हुए परेशान

टैक्सी चालकों का कहना है कि उन्हें हर थाने और चेकिंग स्थल पर चालान का सामना करना पड़ रहा है. जिस कारण एक ही दिन में एक से ज्यादा चालान काटे जा रहे हैं. टैक्सी संचालकों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले टैक्सी चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही ये भी मांग की है कि पुलिस अनावश्यक टैक्सी संचालकों को परेशान न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details