बेरीनाग:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा बहुमंजिला पार्किंग निर्माण की घोषणा के बाद सर्वे टीम डीडीहाट पहुंची. जहां प्रस्तावित पार्किंग स्थल का सर्वे करने के साथ लोगों से जानकारी ली गई. नगर पालिका अध्यक्ष कमला चुफाल ने सर्वे टीम को कई महत्वपूर्ण सुझाव देने के साथ ही जल्द पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू करने की बात भी कही.
नगर में पार्किंग की समस्या होगी दूर, सर्वे शुरू - बेरीनाग न्यूज
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा बहुमंजिला पार्किंग निर्माण की घोषणा के बाद सर्वे टीम डीडीहाट पहुंची. जहां प्रस्तावित पार्किंग स्थल का सर्वे करने के साथ ही लोगों से जानकारी ली गई.
पढ़ें:26 जनवरी को दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड : संयुक्त किसान मोर्चा
नगर पालिका अध्यक्ष कमला चुफाल ने बताया कि जल्द ही डीडीहाट में दूसरी पार्किंग के सर्वे के लिए टीम आ रही है. शीघ्र पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा. पार्किंग का निर्माण होने से डीडीहाट के लोगों को भविष्य में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अम्बेडकर वार्ड सहित विभिन्न वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के साथ गुणवत्ता ठीक करने के आदेश दिए और वार्ड के लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर निस्तारण किया.