पिथौरागढ़:लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में छात्र संघ ने रूसा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की जांच की मांग की. छात्र संघ का कहना है कि भवन बनाने में ठेकेदार की ओर से घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही कॉलेज से बिजली भी चोरी की जा रही है. वहीं, कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्र संघ की मांग को जायज ठहराते हुए जांच का आश्वासन दिया है.
पिथौरागढ़ महाविद्यालय के छात्र संघ ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान यानी रूसा के तहत हो रहे निर्माण कार्यों में धांधली का आरोप लगाया है. वहीं कॉलेज प्रशासन और छात्र संघ के पदाधिकारियों ने कार्य स्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर कॉलेज प्रशासन ने निर्माण कार्यों की जांच करने का भरोसा दिलाया है. छात्र संघ अध्यक्ष चंद्रमोहन पांडे का आरोप है कि ठेकेदार की ओर से भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है, जिसकी तत्काल जांच कराई जाए.