उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुनस्यारी: भारी बर्फबारी के बीच छात्रों ने दिया प्री-बोर्ड एग्जाम, छात्रों को झेलनी पड़ी परेशानी - snowfall munsiyari

जिला मुख्यालय में शनिवार दिन भर मौसम साफ रहा. जबकि, मुनस्यारी समेत ऊंचे इलाकों में फिर से बर्फबारी शुरू हो गयी है. बर्फबारी के चलते जहां मुनस्यारी में लोग घरों में दुबके हुए हैं. वहीं, प्री बोर्ड परीक्षाएं होने के कारण बच्चे हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच स्कूल जाने को मजबूर हैं.

snowfalling
बर्फबारी

By

Published : Feb 1, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 5:27 PM IST

पिथौरागढ़:मुनस्यारी में लगातार हो रही भारी बर्फबारी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, इन दिनों 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही है. ऐसे में भारी बर्फबारी के कारण भीषण ठंड में बच्चे स्कूल जाने को मजूबर हैं. जिसके चलते छात्र-छात्राओं को इनदिनों काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. हालांकि, प्री बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है.

भारी बर्फबारी के बीच छात्रों ने दिए प्री बोर्ड एग्जाम.

जिला मुख्यालय में शनिवार दिन भर मौसम साफ रहा. जबकि, मुनस्यारी समेत ऊंचे इलाकों में फिर से बर्फबारी शुरू हो गयी है. बर्फबारी के चलते जहां मुनस्यारी में लोग घरों में दुबके हुए हैं. वहीं, प्री बोर्ड परीक्षाएं होने के कारण स्कूली बच्चे हाड़कपा देने वाली ठंड में स्कूल जाने को मजबूर है. बर्फबारी के बीच बच्चे दूर-दराज के इलाकों से पैदल चलकर स्कूल पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः कैबिनेट बैठक में लाए गए खनन प्रस्ताव का विरोध, बताया पर्यावरण मानक के खिलाफ

वहीं, जहां प्री-बोर्ड परीक्षाओं को देने में उन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. जबकि, बच्चों की मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं होनी है. मगर बर्फबारी के कारण कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित है. जिस कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details