उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: पिथौरागढ़ के लिए राहत भरी खबर, सभी 10 सैंपल नेगेटिव - पिथौरागढ़ में कोरोना वायरस

पिथौरागढ़ से कोरोना वायरस के 10 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Corona Virus
पिथौरागढ़ में सभी संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव

By

Published : Apr 5, 2020, 8:02 PM IST

पिथौरागढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच पिथौरागढ़ जिले के लिए राहत भरी खबर आई है. जिले में अब तक 10 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

जिला प्रशासन एहतियातन विदेश से आने वाले 37 लोगों और दूसरे राज्य, जनपदों से आने वाले 850 लोगों को होम क्वॉरंटाइन किया है. जिला प्रशासन सभी लोगों की सुबह-शाम मॉनिटरिंग कर रहा है.

राहत भरी खबर.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना मरीजों की 'रफ्तार', सरकार के लिए चुनौती

पिथौरागढ़ से 7 जमातियों समेत कुल 10 कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

पिथौरागढ़ में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को क्वॉरंटाइन किए जाने के लिए प्रेक्षागृह और कुमाऊं मंडल विकास निगम के नौ पर्यटक आवास गृहों को अधिग्रहित किया गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक जरूरत पड़ने पर स्कूल और होटलों को भी क्वॉरंटाइन सेंटर्स में तब्दील कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details