पिथौरागढ़:छह सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में क्रमिक अनशन शुरू हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने जिला अस्पताल में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने की भी मांग की है. वहीं, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार की अगुवाई में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
आंदोलनकारियों का कहना है कि जिला अस्पताल में हर वक्त मरीज आते हैं, लेकिन 2 बजे के बाद किसी भी मरीज की जांच नहीं की जाती और न ही उसे सही इलाज मिल पाता है. उनका कहना है कि जिला अस्पताल में भारत के साथ-साथ नेपाल के लोग भी उपचार कराने को आते हैं. मगर. अस्पताल में लोगों को उचित सुविधाएं नहीं मिलने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.