उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी ने बनाए हिमयुग जैसे हालात, अलग-थलग पड़े गांव - Main News of Munsiyari

मुनस्यारी में हुई रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी के चलते ऊंचे इलाकों में नदियां और झरने तक पूरी तरह जम चुके हैं. यहां हिमयुग जैसे हालात हो गए हैं. ऐसे में यहां के गांवों का संपर्क बाहरी दुनिया से कट सा गया है.

Himyug News in Munsiyari
हिमयुग जैसे हालात

By

Published : Feb 5, 2020, 6:39 AM IST

Updated : Feb 5, 2020, 7:42 AM IST

पिथौरागढ़:हिमनगरी मुनस्यारी में हुई रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी के चलते हिमयुग जैसे हालात बन गए हैं. आलम ये है कि कालामुनि समेत अन्य ऊंचे इलाकों में नदियां और झरने इस ठंड में पूरी तरह में जम चुके हैं. ऐसे में उच्च हिमालयी इलाकों में आपदा जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं, अब ग्रमीणों ने मदद के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है.

रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी ने बनाए हिमयुग जैसे हालात.

लंबे अरसे के बाद मुनस्यारी में माइनस 3 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान लगातार बना हुआ है. जिसके चलते जिले भर में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है. दो दिनों से लगातार धूप खिलने के बाद आज मंगलवार को मुनस्यारी के ऊंचे इलाकों में फिर से हिमपात हुआ है. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत रास्तों के बंद होने से हो रही है. पैदल रास्तों के बंद होने से दर्जनों गांव अलग-थलग पड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी: सड़क निर्माण के दौरान हादसा, खाई में JCB गिरने से 2 की मौत

ऐसे में लोगों के सामने कई दिक्कतें पैदा हो गई हैं. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बमुश्किल लोग रोजमर्रा की चीजें जुटा पा रहे हैं. पानी और बिजली तक के लिए लोगों को जूझना पड़ रहा है.

Last Updated : Feb 5, 2020, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details