पिथौरागढ़:हिमनगरी मुनस्यारी में हुई रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी के चलते हिमयुग जैसे हालात बन गए हैं. आलम ये है कि कालामुनि समेत अन्य ऊंचे इलाकों में नदियां और झरने इस ठंड में पूरी तरह में जम चुके हैं. ऐसे में उच्च हिमालयी इलाकों में आपदा जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं, अब ग्रमीणों ने मदद के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है.
लंबे अरसे के बाद मुनस्यारी में माइनस 3 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान लगातार बना हुआ है. जिसके चलते जिले भर में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है. दो दिनों से लगातार धूप खिलने के बाद आज मंगलवार को मुनस्यारी के ऊंचे इलाकों में फिर से हिमपात हुआ है. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत रास्तों के बंद होने से हो रही है. पैदल रास्तों के बंद होने से दर्जनों गांव अलग-थलग पड़ गए हैं.