पिथौरागढ़:राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने पिथौरागढ़ के तांगा गांव को विस्थापित करने की मांग की है. आपदा प्रभावित टांगा का दौरा कर लौटे सांसद ने बताया कि बादल फटने की घटना के बाद पूरा गांव भूस्खलन की जद में है. ऐसे में 66 परिवारों को बचाने के लिए गांव को हमेशा के लिए तराई में विस्थापित किया जाए.
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने राज्य सरकार पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों की अनदेखी का आरोप लगाया है. प्रदीप टम्टा का कहना है कि आपदा को 5 दिन गुजर जाने के बाद भी मुनस्यारी और बंगापानी में हालात सामान्य नहीं हुए हैं. प्रदीप टम्टा ने बताया कि आपदाग्रस्त टांगा गांव का 80 फीसदी हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया है. ऐसे में गांव के सभी प्रभावित परिवारों को तराई में पर्याप्त कृषि योग्य भूमि देकर विस्थापित किया जाए.