उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टपकती छत के नीचे पढ़ने को मजबूर छात्र, जर्जर भवन में चल रहा है प्राथमिक विद्यालय - बेरीनाग न्यूज

तहसील थल के चार गांवों के एक मात्र प्राथमिक विद्यालय हीपा की स्थिति काफी दयनीय है. जीर्ण-शीर्ण इमारत में चल रहे स्कूल में 21 छात्र अध्ययनरत हैं. वहीं, पिछले 15 वर्षों से अभिभावकों द्वारा विद्यालय की छत रिपेयर करने की मांग की जा रही है, लेकिन शिक्षा विभाग है कि उसके कानों में जूं तक नहीं रेंगती है.

टपकती छत

By

Published : Aug 21, 2019, 9:56 AM IST

Updated : Aug 21, 2019, 10:03 AM IST

बेरीनागः जहां एक ओर सरकार सर्वशिक्षा अभियान चलाती है लेकिन प्राथमिक विद्यालयों की हालत यह है कि छात्र या तो खुले आसमान के नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं या जर्जर इमारत में छात्र पढ़ने को मजबूर हैं. यही हाल तहसील थल के चार गांवों के एक मात्र प्राथमिक विद्यालय हीपा का है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय हीपा में वर्तमान में 21 विद्यार्थी पढ़ते हैं. इस विद्यालय की छत पिछले 15 वर्षों से जर्जर हालत में है. बरसात में छत टपकती रहती है और पूरे कमरों में पानी भर जाता है. विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य द्वारा बारिश में चारपाई पर बैठाकर पढ़ाई कराई जाती है.

वहीं, पिछले 15 वर्षों से अभिभावकों द्वारा विद्यालय की छत रिपेयर करने की मांग की जा रही है, लेकिन शिक्षा विभाग है कि उसके कानों में जूं तक नहीं रेंगती है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय हीपा की छत जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है. जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः जल संस्थान कार्यालय पहुंचे डीएम का चढ़ा पारा, अफसरों की लगा दी क्लास

प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि अगर शीघ्र ही विद्यालय भवन ठीक नहीं कराया गया तो वो अपने बच्चों की टीसी कटवाने को मजबूर हो जाएंगे. यह बेरीनाग विकासखंड का सबसे पुराना विद्यालय है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय हीपा की स्थापना 1948 में की गई थी और इस विद्यालय में दुर्गम भागों से आने वाले सभी विद्यालयों से अधिक छात्र संख्या है.

Last Updated : Aug 21, 2019, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details