पिथौरागढ़:नेपाल से सटा अंतिम गांव हल्दू आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया है, जिसके चलते गांव में बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रविवार को भी हल्दू गांव में एक गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने उसे डोली के सहारे बमुश्किल सड़क तक पहुंचाया. इस दौरान ग्रामीणों को 7 किमी की खड़ी चढ़ाई पार करनी पड़ी. ग्रामीणों ने सरकार से हल्दू गांव को सड़क से जोड़ने की गुहार लगाई है.
पिथौरागढ़ के हल्दू गांव में 6 महीने की गर्भवती महिला की तबीयत खराब होने पर ग्रामीणों ने 7 किमी पैदल कंधे में उठाकर सड़क तक पहुंचाया. महिला को इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल लाया गया है. मूनाकोट विकासखंड का हल्दू गांव अब भी सड़क सुविधा से दूर हैं. हल्दू गांव में बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक लाने के लिए ग्रामीणों को करीब सात किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर सड़क तक पहुंचना पड़ता है.