उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शनिवार सुबह जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा पंत का पार्थिव शरीर, अंतेष्टि में शामिल हो सकते हैं राजनाथ सिंह - प्रकाश पंत की मौत

एडीएम पिथौरागढ़ आरडी पालीवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि पारिवारिक सहमति मिलने पर भाजपा कार्यालय के आगे संपूर्णानंद पार्क में पंत का पार्थिव शरीर रखा जाएगा. इसके बाद पंत का पार्थिव शरीर खडकोट स्थित उनके आवास पर पहुंचाया जाएगा. यहां पूरे विधि-विधान के बाद रामेश्वर घाट पर पंत का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा पंत का पार्थिव शरीर

By

Published : Jun 7, 2019, 7:17 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 7:37 PM IST

पिथौरागढ़:सूबे के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर शनिवार 8 मई को उनके गृह जनपद पिथौरागढ़ लाया जाएगा. देव सिंह मैदान में पंत का पार्थिव शरीर जनता दर्शन के लिए रखा जाएगा. अपने प्रिय नेता की अंतिम यात्रा में शामिल होने राज्यभर से भारी तादाद में लोग पिथौरागढ़ पहुंचना शुरू हो गए हैं. इस दौरान यातायात को नियंत्रित करने के पुलिस और प्रशासन सभी ने मिलकर तैयारी पूरी कर ली है.

एडीएम पिथौरागढ़ आरडी पालीवाल

कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से नैनी-सैनी हवाई पट्टी लाया जाएगा. इसके बाद देव सिंह मैदान में पंत का पार्थिव शरीर जनता दर्शन के लिए रखा जाएगा. यहां लोग अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.

पढ़ें-अमेरिका से रवाना हुआ प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर, शनिवार सुबह पहुंचेगा दून

एडीएम पिथौरागढ़ आरडी पालीवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि पारिवारिक सहमति मिलने पर भाजपा कार्यालय के आगे संपूर्णानंद पार्क में पंत का पार्थिव शरीर रखा जाएगा. इसके बाद पंत का पार्थिव शरीर खडकोट स्थित उनके आवास पर पहुंचाया जाएगा. यहां पूरे विधि-विधान के बाद रामेश्वर घाट पर पंत का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पंत की शवयात्रा में उमड़ने वाले भारी हुजूम की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान बना लिया है. इसके साथ ही कल सभी स्कूलों को भी बंद रखा जाएगा.

गौर हो कि शुक्रवार को पंत के परिजन उनके पार्थिव शरीर के साथ अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए. तिरंगे में लिपटे पंत के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट पर सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई. इस दौरान उनकी पत्नी, बेटी और उनके भाई समेत एक अन्य पारिवारिक सदस्य वहां मौजूद रहे. बता दें कि बीते बुधवार को पंत ने कैंसर की बीमारी से जंग लड़ते हुए अमेरिका के टेक्सस अस्पताल में दम तोड़ दिया था. शुक्रवार को पंत के पार्थिव शरीर को भारत लाने की तैयारियां तेज हुई.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष आग्रह पर पंत के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट लाया जाएगा. इसके बाद पंत के पार्थिव शरीर को एसडीआरएफ मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रकाश पंत की अंत्येष्टि में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हो सकते हैं. उनके अंतिम संस्कार में केंद्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट समेत सरकार के कई मंत्री, विधायक, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

Last Updated : Jun 7, 2019, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details