पिथौरागढ़: लॉकडाउन का पिथौरागढ़ जिले में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. मगर कुछ लोग अभी भी ऐसे हैं जो नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
आज की गई छापेमारी में पिथौरागढ़ पुलिस ने ऐसे 4 व्यापारियों को दुकान खोलते हुए रंगे हाथों पकड़ा, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने की इजाजत नहीं थी.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इनमें कपड़ा विक्रेता और पान की दुकान चलाने वाले व्यापारी शामिल हैं. यही नहीं पिथौरागढ़ पुलिस ने मजदूरों के खाने की कमी की अफवाह फैला रहे एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने व्यवसायियों की दुकानों को सीज कर दिया है. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़े: उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच रोज आठ से एक बजे तक खुलेंगे बैंक
पिथौरागढ़ थाना प्रभारी ओपी शर्मा का कहना है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.