पिथौरागढ़: उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा पिथौरागढ़ जिले में पूरी तरह से चरमरा गई है. आलम ये है कि नई खरीदी गई सभी 19 बसें तकनीकी खामियों के कारण वर्कशॉप पर खड़ी है. चालकों ने भी आए दिन आ रही दिक्कतों को देखते हुए इन बसों को चलाने से साफ इनकार कर दिया है. इतनी बड़ी संख्या में बसों के खड़े होने से दिल्ली, देहरादून के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तराखंड परिवहन निगम की 19 बसों में तकनीकी खामियों के कारण काफी दिक्कते आ रही हैं. आंतरिक मार्गों में बसों का संचालन खासा प्रभावित हो रहा है. रोडवेज कर्मचारी महासंघ ने खराब बसें देने पर नाराजगी जताते हुए एसआईटी से जांच की मांग की है. पिथौरागढ़ रोडवेज को मिली नई बसें वर्कशाप में खड़ी धूल फांक रही है. जिले को मिली सभी 19 नई बसें तकनीकी खामियों के चलते संचालित नहीं हो पा रही है.