उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मतदान दिवस पर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय, बेबस और लाचार लोगों के लिए बनी सहारा

पिथौरागढ़ पुलिस ने मतदान दिवस के दौरान एक बार फिर मानवता का परिचय दिया. पिथौरागढ़ पुलिस ने वृद्ध और असहाय मतदाताओं की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

uttarakhand police
उत्तराखंड पुलिस

By

Published : Feb 14, 2022, 5:09 PM IST

पिथौरागढ़: मित्रता, सेवा और सुरक्षा के स्लोगन को साकार करती पिथौरागढ़ पुलिस ने मतदान दिवस के दौरान एक बार फिर मानवता का परिचय दिया. पिथौरागढ़ पुलिस ने वृद्ध और असहाय मतदाताओं की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

14 फरवरी को विधानसभा चुनाव मतदान के दौरान मतदाताओं की लंबी कतारों में कुछ लोग ऐसे भी थे, जो शरीर से लाचार थे और कुछ मानसिक रूप से बीमार भी थे. किसी को चलने में दिक्कत आ रही थी और कुछ लोग लड़खड़ाते कदमों से मतदान केन्द्र की ओर आने को बेबस थे. ऐसी स्थिति में मतदान केन्द्रों पर मौजूद पुलिसकर्मी बेबस, लाचार लोग और दिव्यांगजनों को सहारा देकर मतदान केंद्र तक लाते-ले जाते नजर आए. इसी का नतीजा रहा कि हर उम्र के लोगों ने मतदान में उत्साह दिखाया.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चुनाव की यादगार तस्वीरें: कोई व्हीलचेयर पर तो कोई लाठी के सहारे पहुंचा वोट डालने

जनपद पिथौरागढ़ के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पुलिस, होमगार्ड के जवान असहाय मतदाताओं की मदद के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं. इस दौरान पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि मित्रता, सेवा और सुरक्षा पिथौरागढ़ पुलिस का मूल मंत्र है और ये हमारा कर्तव्य है कि हम न केवल लोगों को सुरक्षा प्रदान करें बल्कि सभी की मदद के लिए हाथ आगे बढाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details