पिथौरागढ़: पुलिस ने 12 लाख 80 हजार रुपए की ठगी करने वाले 20 वर्षीय आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी शातिर किस्म का साइबर अपराधी है जो पहले भी इस तरह की ठगी को अंजाम दे चुका है.
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले जगदीश पुनेड़ा ने 24 सितंबर को पुलिस ने दिए तहरीर में कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कंपनी में ऑनलाइन कारोबार में इन्वेस्ट के नाम पर कॉल आया. फोन करने वाले ने पैसे इन्वेस्ट करने पर भारी-भरकम प्रॉफिट देने का झांसा दिया. बातों में आकर पीड़ित ने उसके बताए गए बैंक खाते में 12 लाख 80 हजार रुपए डाल दिए.
पढ़ें-छात्र को हॉस्टल में शराब पिलाकर दोस्तों ने बनाया न्यूड वीडियो, ब्लैकमेलिंग के आरोप में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज