पिथौरागढ़: जिला पंचायत का दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए नामित हुआ है. इस मौके पर जिला पंचायत की अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान पंचायत का ज्यादातर समय कोरोना काल में बीता है. इसके बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार का मिलना उनके लिए काफी प्रेरणादायी है. वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष ने इसके लिए सभी सदस्यों और कर्मचारियों का आभार जताया है.
पिथौरागढ़ जिला पंचायत का चयन दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए हुआ है. जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा ने खुशी जताई है. उन्होंने इसके लिए पूरे जिला पंचायत परिवार के अलावा समस्त जिले वासियों को बाधाई दी है.