पिथौरागढ़:जिले में पिछले दो दिन हुई भारी बारिश के बाद आज (बुधवार) भले ही मौसम साफ हो गया है, मगर जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाले नेशनल हाईवे-9 समेत कुल 40 सड़कें भूस्खलन के कारण बंद हो गई हैं. इसके चलते पिथौरागढ़ का संपर्क शेष दुनिया से पूरी तरह कट गया है और जिले की लाखों की आबादी कैद होकर रह गई है.
पिथौरागढ़ में बीते 2 दिन हुई मूसलाधार बारिश से जिले की सड़कें बंद हो गई हैं. जिले में तेल और राशन जैसे जरूरी सामान की सप्लाई भी ठप हो गई है. वहीं, जिले में लगातार दूसरे दिन भी संचार सेवा ठप रही, जिसके चलते उपभोक्ताओं को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. आपदा संबंधित जानकारियां भी प्रशासन तक समय पर नहीं पहुंच सकी.
पिछले दो दिनों तक हुई भारी बारिश ने पिथौरागढ़ जिले के हालात बद से बदतर कर दिए हैं. बारिश की वजह से सड़कें नालों में तब्दील हो गई हैं. वहीं, पहाड़ों से लगातार बोल्डर और मलबा सड़कों पर गिर रहा है, जो लोगों के लिए खतरे का सबब बन हुआ है. लगातार हो रहे भूस्खलन को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया है.