पिथौरागढ़:जिला पंचायत में संविदा कर्मियों की नियुक्ति खारिज करने की मांग तेज हो गई है. जिसके चलते हटाए गए आउटसोर्स कर्मियों ने डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का आरोप है कि उन्हें हटाकर गलत तरीके से जिला पंचायत से जुड़े जिम्मेदार लोगों ने अपने लोगों को नियुक्त किया है.
बता दें कि पिथौरागढ़ में जिला पंचायत में संविदा पर हुई नियुक्तियों में अनियमितता को लेकर हटाए गए आउटसोर्स कर्मियों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध-प्रर्दशन किया. वहीं इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी को जांच सौंपी गयी थी. मगर 4 महीने बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर लोगों के अन्दर प्रशासन के प्रति गुस्सा भरा हुआ है.