देहरादून/पिथौरागढ़/बेरीनाग/हल्द्वानी/लक्सरःप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक संगठन सरकार को कोरोना गाइडलाइन पर लापरवाही बरतने का दोषी ठहराकर उनके खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर कोरोना के गंभीर मरीजों को दिए जाने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी और कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था ना होने पर सीटू और एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री तीरथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का पुतला दहन करके अपना विरोध जताया.
दोनों संगठनों के कार्यकर्ता राजपुर रोड स्थित कार्यालय में एकत्रित हुए. दोनों संगठनों ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर स्वास्थ्य सुविधाओं की अनदेखी का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार की तरफ से कोरोना के मरीजों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी किसी भी इलाके को सैनिटाइज नहीं किया जा रहा है.
वहीं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा से मुलाकात करके बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य महानिदेशक के समक्ष नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अस्पतालों में कोरोना के मरीजों से बेड फूल हो गए हैं. अस्पताल के पास अतिरिक्त व्यवस्था कुछ भी नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिवर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस इंजेक्शन के बाजार से गायब होने से कई गुना दामों में कालाबाजारी हो रही है. ऐसे में कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का खौफ: सड़क पर तड़पती रही महिला, मूकदर्शक बने स्वास्थ्यकर्मी
बेरीनाग में शिक्षक दंपति कोरोना पॉजिटिव
पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक दंपति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके साथ ही राईआगर क्षेत्र के एक गांव के युवक बेंगलुरु से अपने घर पहुंचा था. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि शिक्षक दंपति और शख्स को होम आइसोलेट कर दिया गया है. इनके सम्पर्क में आए अन्य लोगों का भी सैंपल लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से पर्यटन व्यवसाय ठप, एडवांस बुकिंग कैंसिल