बेरीनाग: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनीग में चालक न होने के चलते पिछले दो साल से एम्बुलेंस का संचालन नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वाहन चालक की नियुक्ति को लेकर कई बार मांग की जा चुकी है. लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
पढ़ें:अब नहीं चलेगी विक्रम संचालकों की मनमानी, नियम तोड़ा तो नपेंगे चालक
गौरतलब है कि स्वास्थ महकमा स्वयं सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संभाल रहे है. बावजूद इसके बेरीनाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दो सालों से एम्बुलेंस चालक नहीं है. जिसके चलते बागेश्वर और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों से आए लोगों को प्राइवेट वाहनों से हायर सेंटर जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एम्बुलेंस चालक न होने की वजह से मरीजों और खासकर गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें:'सरकार' से कर वसूलने की तैयारी में दून नगर निगम, 65 से 70 करोड़ रुपये रेवेन्यू का लक्ष्य
वहीं, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने कहा कि दो साल पहले चालक को सेवानिवृत्त कर दिया गया था. जिसके बाद से यहां पर चालक की नियुक्ति नहीं हुई है. यही कारण है कि एम्बुलेंस का संचालन नहीं हो पा रहा है.