उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोगों की जुबान पर चढ़ा पिथौरागढ़ की ओगला नमकीन का स्वाद, रोज हो रही 1 क्विंटल खपत - पिथौरागढ़ के ओगला की नमकीन

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में इन दिनों पिथौरागढ़ के ओगला की नमकीन का स्वाद लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पिथौरागढ़ में ओगला नामक कस्बा नमकीन के लिए प्रसिद्ध है. यहां से गुजरने वाले लोग यहां की नमकीन का स्वाद जरूर चखते हैं. स्वाद के दीवाने एक दिन में 1 क्विंटल ओगला की नमकीन चट कर जा रहे हैं.

Namkeen
Namkeen

By

Published : Nov 12, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 1:46 PM IST

पिथौरागढ़: टनकपुर-तवाघाट एनएच में ओगला नामक कस्बा नमकीन के लिए प्रसिद्ध है. इस एनएच से गुजरने वाले यात्री ओगला की प्रसिद्ध नमकीन ले जाना नहीं भूलते हैं. कम मसालेदार और उच्च गुणवत्ता वाली ये नमकीन हर किसी के मन को खूब भाती है. बीते दो दशकों से यहां दुकानदार नमकीन बेचकर अपनी आजीविका चला रहे हैं. वर्तमान में यहां पर चार दुकानदार नमकीन बनाते हैं, जो स्थानीय युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं.

टनकपुर-तवाघाट हाईवे में स्थित ओगला एक स्टेशन है. एनएच से सफर करने वालों के साथ ही डीडीहाट और भागीचौरा जाने वाले यात्री भी यहां से गुजरते हैं. यही नहीं ये यात्रियों का अहम पड़ाव भी है. यहां रुकने वाले यात्री चाय के साथ ही ओगला की प्रसिद्ध नमकीन का स्वाद जरूर लेते हैं. साथ ही यात्री नमकीन खरीदकर अपने घर को भी ले जाते हैं.

पिथौरागढ़ के ओगला की नमकीन.

पिछले 25 सालों से ओगला में नमकीन का कारोबार कर रहे कुंदन स्वीट्स एंड नमकीन के मालिक बताते हैं कि ओगला में नमकीन की भारी खपत हैं. यहां प्रतिदिन एक कुंतल से अधिक नमकीन बिकती है. इसके अलावा सीमांत के बाजारों में नमकीन की आपूर्ति होती है.

पढ़ें:CM धामी की बड़ी घोषणा, उत्तराखंड में इगास पर रहेगा अवकाश, त्रिवेंद्र बोले- कोई बड़ी बात नहीं

वहीं नमकीन विक्रेता बसंत अवस्थी बताते हैं कि ओगला की नमकीन पूरे कुमाऊं भर में प्रसिद्ध है. यहां रुकने वाले यात्री नमकीन जरूर खरीदते हैं. कम मसालेदार होने के कारण ये नमकीन बच्चों, जवानों और बुजुर्गों सभी को खूब भाती हैं.

Last Updated : Nov 12, 2021, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details