गंगोलीहाट: पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट विधानसभा के रावल गांव में ततैया के हमले में एक युवक की मौत हो गई है. इसके अलावा एक महिला समेत 4 लोग घायल हो गए. घायल का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. ततैया हमले के बाद से कई पशु भी बीमार बताए जा रहे हैं.
दरअसल सोमवार को गंगोलीहाट के रावल गांव के ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे. उनके पशु भी उनके आसपास ही चर रहे थे. तभी अचानक ततैयों के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. ततैयों के हमले में रावल गांव निवासी 25 वर्षीय रवि, 45 वर्षीय विनोद रावल व उसकी 38 वर्षीय पत्नी रेखा व उनका 14 वर्षीय बेटा हेमू और गांव का 27 वर्षीय भूपेश बुरी तरह से जख्मी हो गए. इस दौरान हमले में उनके पशु भी घायल हुए.