उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: गौशाला में घुसा गुलदार, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू

शहर के जगदंबा कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले हीरा सिंह खाती की गौशाला में गुलदार बीती रात से ही फंसा हुआ था. आज सुबह जब हीरा सिंह खाती की मां गौशाला में पहुंची तो भीतर से गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनाई दी.3 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद गुलदार को पकड़ लिया गया है.

वन विभाग ने गुलदार को किया रेस्क्यू.

By

Published : Aug 20, 2019, 12:39 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 2:24 PM IST

पिथौरागढ़:नगर के भारी आबादी वाले क्षेत्र जगदम्बा कलौनी में गुलदार के घुसने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने गौशाला के भीतर छुपे गुलदार को पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़े गए गुलदार की उम्र करीब एक साल बताई जा रही है. वन विभाग ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर जंगल में सुरक्षित छोड़ने की तैयारी चल रही है.

वन विभाग ने गुलदार को किया रेस्क्यू.

गौर हो कि शहर के जगदंबा कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले हीरा सिंह खाती की गौशाला में गुलदार बीती रात से ही फंसा हुआ था. रविवार सुबह जब हीरा सिंह खाती की मां गौशाला में पहुंची तो भीतर से गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनाई दी. जिससे परिजन काफी डर गए, जिस स्थान पर गुलदार फंसा था उसके पास एक निजी स्कूल भी था. लोग दूर-दूर से गुलदार को देखने के लिए उमड़ पड़ें. जिस कारण गुलदार को काबू करने में वन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

पढ़ें-उत्तरकाशी: सीएम त्रिवेंद्र करेंगे आपदा प्रभावित गांवों का दौरा, राहत और बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

3 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद गुलदार को पकड़ लिया गया है. बता दें कि पिथौरागढ़ में आये दिन गुलदार के नगर क्षेत्र में घुसने और मानव-जीव संघर्ष के मामले सामने आ रहे है. भोजन की तलाश में गुलदार आबादी वाले इलाकों का रुख कर रहे हैं. जिससे लोग काफी खौफजदा है.

Last Updated : Aug 20, 2019, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details