पिथौरागढ़:नगर के भारी आबादी वाले क्षेत्र जगदम्बा कलौनी में गुलदार के घुसने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने गौशाला के भीतर छुपे गुलदार को पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़े गए गुलदार की उम्र करीब एक साल बताई जा रही है. वन विभाग ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर जंगल में सुरक्षित छोड़ने की तैयारी चल रही है.
गौर हो कि शहर के जगदंबा कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले हीरा सिंह खाती की गौशाला में गुलदार बीती रात से ही फंसा हुआ था. रविवार सुबह जब हीरा सिंह खाती की मां गौशाला में पहुंची तो भीतर से गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनाई दी. जिससे परिजन काफी डर गए, जिस स्थान पर गुलदार फंसा था उसके पास एक निजी स्कूल भी था. लोग दूर-दूर से गुलदार को देखने के लिए उमड़ पड़ें. जिस कारण गुलदार को काबू करने में वन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी.