उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसरोवर की यात्रा का अंतिम दल पहुंचा चौकोड़ी, छोलिया नृत्य के साथ हुआ स्वागत

बेरीनाग से कैलाश के लिए मानसरोवर यात्रा का अंतिम दल आज चौकोड़ी पहुंचा. जहां दल के सदस्यों का स्वागत पर्यटक आवास गृह के प्रभारी दीपक पंत के नेतृत्व में किया गया.

मानसरोवर की यात्रा का अंतिम दल चौकोड़ी पहुंचा

By

Published : Aug 24, 2019, 11:26 AM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ के बेरीनाग से कैलाश मानसरोवर यात्रा का अंतिम दल आज चौकोड़ी पहुंचा. जहां पर्यटक आवास गृह में इस दल का स्वागत छोलिया नृत्य के साथ किया गया. वहीं, इस मौके पर यात्रा दल के सदस्य खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए.

मानसरोवर की यात्रा का अंतिम दल चौकोड़ी पहुंचा

बता दें कि मानसरोवर यात्रा के दल के सदस्यों ने इससे पहले पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन किये थे. इस यात्रा दल में लगभग 33 सदस्य हैं, जिसमें 8 महिलायें भी हैं.वहीं सबसे अधिक उम्र की महिला 69 वर्ष की है. इस दल में लाइजनिंग ऑफिसर कमल महाजन और सौरभ दुबे भी शामिल हैं.

वहीं, इस मौके पर पर्यटक आवास गृह के प्रभारी दीपक पंत का कहना है कि यात्री दल का स्वागत खूब गर्मजोशी के साथ किया गया. आवास गृह में मेहमानों के लिए पहाड़ी भोजन का प्रबंध किया गया है. जिसमें स्थानीय उत्पाद शामिल है. यात्रियों को मंडुवे की रोटी और पहाड़ी चावलों की खीर भी परोसी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details