पिथौरागढ़:भारत और कजाकिस्तान के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास कजिन्द 2019 आज (गुरुवार) से शुरू हो गया है. 12 दिनों तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में भारत और कजाकिस्तान के 60-60 सैनिक भाग ले रहे हैं. युद्धाभ्यास के दौरान सैनिक पहाड़ों में आतंकी और विद्रोही गतिविधियों से निपटने के अनुभव साझा करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि ये एक्सरसाइज दोनों देशों के सैन्य संबंधों को मजबूत बनाने में कारगर साबित होगी.
भारत और कजाकिस्तान के बीच आज से चौथा KAZIND युद्धाभ्यास पिथौरागढ़ में आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान दोनों ही देशों का राष्ट्रगान गाया गया और राष्ट्रीय ध्वजों को सलामी दी गयी. इसके बाद 16 कुमाऊं के फुटबॉल मैदान में हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस संयुक्त युद्धाभ्यास का समापन 14 अक्टूबर को होगा.