बेरीनाग:सरकार की ओर से भू-माफिया के खिलाफ सख्ती बरतने पर भी पिथौरागढ़ के बेरीनाग और चैकोड़ी में भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक नहीं लग पाई है. आलम यह है कि इतनी सख्ती के बाद भी बेरीनाग तहसील मुख्यालय से भट्टीगांव वन पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा करने से भू माफिया नहीं चूक रहे हैं.
बेरीनाग वन संरपच कैलाश चन्याल ने बताया कि बेरीनाग मंदिर से लगी भट्टीगांव वन पंचायत की जमीन है. जहां पर वर्तमान में नगर पंचायत बेरीनाग के उपयोग में नहीं आने वाली विभिन्न सामाग्री को वहां पर रखा हुआ है. जिसकी आड़ में कुछ लोगों ने एक टिन शेड बनाकर कब्जा कर लिया है.