उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को किया सम्मानित - भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को गायत्री परिवार की ओर से नवाजा गया.

gayatri family honored students in indian culture knowledge test
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को किया सम्मानित

By

Published : Feb 12, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 3:15 PM IST

पिथौरागढ़:गायत्री परिवार ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया. गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है.

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को किया सम्मानित

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2019 में सफल होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. परीक्षा में जिले के 27 विद्यालयों 2165 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था. स्टेट मेरिट सूची में जिले के छात्र प्रशांत भट्ट का चयन हुआ है.

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे 'घोषणा वीर', 9,827 घोषणाओं में केवल 5,103 ही हुई पूरी

वहीं, जिले की मेरिट में 12 छात्र और 14 छात्राओं का चयन हुआ है. 18 बच्चे अपने-अपने विद्यालयों के टॉपर रहे. वहीं, विद्यालयों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रबंधकों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. गायत्री परिवार का कहना है कि इस परीक्षा का मकसद नई पीढ़ी में भारतीय संस्कृति को जानने की ललक विकसित करना है.

Last Updated : Feb 12, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details