पिथौरागढ़:जिला मुख्यालय में लंबे समय से अधूरे पड़े नर्सिंग कॉलेज के शेष कार्यों के लिए शासन से 2 करोड़ 32 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है. उत्तरप्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा 19 करोड़ की लागत से नर्सिंग कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है.
गौर है कि, पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज में बिल्डिंग बनने और स्टाफ की तैनाती से पहले ही छात्रों के दाखिले कर दिए गए थे. पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज के 84 छात्र-छात्राएं हल्द्वानी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं.
वहीं, पिथौरागढ़ में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए पूर्व में 17 करोड़ 40 लाख की धनराशि जारी की गई थी. इस धनराशि से प्रशासनिक भवन ए और बी ब्लॉक तैयार हो चुका है. जबकि हॉस्टल का निर्माण कार्य भी फिनिशिंग स्तर पर है.
ये भी पढ़ेंःखटीमा गोली कांड की 25वीं बरसी, राज्य आंदोलनकारियों ने किया शहीदों को याद