उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जीआईसी गंगोलीहाट के संस्थापक भैरव दत्त पाठक ने किया गुमानी पार्क निर्माण का आह्वान - founder of gic gangolihaat bhairav dutt

हिमालयन ग्राम विकास समिति ने जीआईसी गंगोलीहाट के संस्थापक भैरव दत्त पाठक के सम्मान में समारोह का आयोजन किया.

सम्मान समारोह.

By

Published : May 6, 2019, 8:01 PM IST

पिथौरागढ़: जीआईसी गंगोलीहाट के संस्थापक भैरव दत्त पाठक के सम्मान में हिमालयन ग्राम विकास समिति ने एक समारोह का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्र के बुद्धिजीवियों और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे उनके शिष्य मौजूद रहे. इस दौरान भैरव दत्त पाठक ने लोकमान्य पंथ गुमानी कवि की याद में जीआईसी के प्रधानाचार्य और क्षेत्रीय लोगों से गुमानी पार्क निर्माण करने का आह्वान किया.

सम्मान समारोह.

कार्यक्रम में मौजूद पद्मश्री इतिहास विद प्रोफेसर शेखर पाठक ने कहा की उन्हें गर्व है कि वे भैरव पाठक के शिष्य हैं. उन्होंने कहा कि जिस समय गंगोलीहाट के आसपास शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई विकल्प नहीं था. उस समय भैरव दत्त पाठक ने क्षेत्र को शिक्षित करने का काम किया. क्षेत्रीय सहयोग और श्रमदान से विद्यालय भवन का निर्माण भी करवाया.

पढ़ें:BJP नेताओं ने संभाली दूसरे राज्यों में चुनाव की कमान, सनी देओल को जिताने पंजाब पहुंचे निशंक

वहीं, भूवैज्ञानिक पद्म विभूषण प्रोफेसर केएस वल्दिया ने कहां की जिस समय पाठक यहां प्रधानाचार्य के पद पर सेवा दे रहे थे, उस वक्त वे बतौर भूवैज्ञानिक विद्यालय भवन तैयार किए जाने वाले पत्थरों का अध्ययन कर रहे थे और तब ही उनकी मुलाकात भैरव पाठक से हुई थी. उन्होंने कहा कि जिस पत्थर का वे अध्ययन कर रहे थे आज भू वैज्ञानिक उस पत्थर को गंगोलीहाट डायनामाइट के नाम से जानते हैं.

इस दौरान 90 वर्षीय भैरव दत्त पाठक ने विद्यालय संचालित करने और विद्यालय भवन निर्माण की यादें ताजा करते हुए अनेक किस्से सुनाए. उन्होंने कहा कि लोकमान्य पंथ गुमानी कवि की याद में वे विद्यालय में गुमानी पार्क बनाना चाहते थे. लेकिन उनका यह सपना आज भी अधूरा है. उन्होंने जीआईसी के प्रधानाचार्य और क्षेत्रीय लोगों से गुमानी पार्क निर्माण करने का आह्वान किया.

बता दें की 1950 में लोगों को शिक्षा देने वाले भैरव दत्त पाठक जिंदगी भर अविवाहित रहे. उनके पढ़ाए हुए छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका में हैं. उनके शिष्य रहे इतिहास विद पद्मश्री प्रोफेसर शेखर पाठक ने बताया कि उनसे शिक्षा लेकर आज अनेक लोग वैज्ञानिक, अधिकारी और कई अन्य क्षेत्रों में मुख्य पदों पर आसीन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details